मतदान संपन्न : मांडल विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे के आंकड़े के अनुसार 60.05% हुआ मतदान
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :23 Jun, 2022, 06:28 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव का मतदान संपन्न हो गया. शाम 5:00 बजे के आंकड़े के अनुसार 60.05% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक के आंकड़े के अनुसार 60.05% मतदान हुआ है.फाइनल आंकड़ा आने में समय लगेगा.
सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया है.इस बार इलेक्शन कमिशन के डायरेक्शन में इको फ्रेंडली मतदान संपन्न कराने का निर्देश आया था. सभी के सहयोग से मतदान संपन्न करवाया गया है. सब का धन्यवाद. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. यहां से सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही थी.
                                




