मतदान के प्रति जागरुकता : पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

Edited By:  |
Reported By:
matdaan ke prati jaagruktaa matdaan ke prati jaagruktaa

कोडरमा:पंचायत चुनाव में कोडरमा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.कोडरमा जिला मुख्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान के लिए लगाए गए बैनर बोर्ड पर जिले के डीसी,एसपी समेत दूसरे आला अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेकर लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

दूसरे चरण में19मई को सतगावां,मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि चौथे चरण में चंदवारा,कोडरमा और जयनगर के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.हस्ताक्षर अभियान के अलावे जागरूकता रथ को भी रवाना किया जाएगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेगा.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग अभियान चलाकर लोगों को पंचायत चुनाव में गांव की नई सरकार के गठन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की जा रही है.उन्होंने बताया कि यह अभियान मतदान के पहले तक जारी रहेगा.


Copy