BIG NEWS : पाकिस्तान में जोरदार धमाका, 20 से अधिक लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
massive explosion in pakistan massive explosion in pakistan

NEWS DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है, जहां क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, 30 लोग जख्मी हैं।

पाकिस्तान में जोरदार धमाका

जानकारी के मुताबिक धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। बताया जा रहा है कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। शुरुआती जांच में यह सुसाइड बॉम्बर वाला केस लगता है। जांच जारी है। स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता (BLA) ने कहा कि “हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।

आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया है, जब वे इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस हमले को बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया। जल्द ही मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”