राजधानी में फायरिंग : जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, गोलीबारी में जमीन कारोबारी समेत तीन घायल
Edited By:
|
Updated :18 Jan, 2026, 12:32 PM(IST)
रांची: राजधानी में देर रात जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायलों में जमीन कारोबारी विकास सिंह, उसके भाई आकाश सिंह और दूसरे गुट के रवि नाम के युवक को लगी है. घटना पंडरा ताना क्षेत्र के पिस्का मोड़ स्थित तेलमिल गली में हुई है.
पुलिस हिरासत में कई लोग
बताया जा रहा है कि तेल मिल गली के पास जमीन के पैसे को लेकर दो गुट आपस में उलझ गए थे. विवाद इस हद तक बढ़ गया था कि दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. सभी लोगों से पूछताछ जारी है.
रांची से नय्यर की रिपोर्ट





