गयाजी में रास्ता विवाद में फायरिंग मामला : पीड़ित परिवार ने लगाया साजिश का आरोप, आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर
गयाजी: शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक में विगत 14 जनवरी को रास्ता विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जमीन के रास्ते को लेकर अपराधी किस्म के लोगों ने पहले उनके रिसॉर्ट पर हमला किया फिर बाद में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. लेकिन, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे पीड़ित परिवार में दहशत और नाराजगी है.
वहीं, पीड़ित अनिकेत सिंह ने कहा कि यह महज रास्ते का विवाद नहीं, बल्कि पूरे परिवार को डराने और खत्म करने की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन कारोबारी उनकी जमीन से जबरन रास्ता लेना चाहते है. जबकि, संबंधित जमीन तक पहुंचने के लिए पहले से तीन अन्य रास्ते मौजूद है. रिसॉर्ट पर हमला विफल होने के बाद अपराधियों ने उनके घर को निशाना बनाया. घटना के वक्त घर पर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. गोलियां खिड़की और लोहे की आलमारी को भेदती हुई निकल गई. इस घटना में एक बच्ची बाल-बाल बच गई.
पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई को कागजी बताते हुए 1983 में हुए उनके दादा की हत्या से इस घटना को जोड़ते हुए साजिश का आरोप लगाया है. विष्णुपद थानाध्यक्ष परमानन्द कर्ण ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट





