वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम-2026 : दोवोस में झारखंड की वैश्विक दस्तक, सतत विकास और महिला सश्क्तिकरण पर रहेगा फोकस
रांची/दावोस:झारखण्ड स्थापना के25साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में पहली बार झारखण्ड का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम-2026में भाग लेने के लिए दावोस यात्रा पर है. उक्त प्रतिनिधिमंडल ने इंडियन पवेलियन परिसर स्थित झारखण्ड पवेलियन का भ्रमण और निरीक्षण किया. मालूम हो कि वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम19से23जनवरी तक स्विटरजरलैंड के दावोस में आयोजित हैं. जिसमें दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, नीति निर्माता, उद्योगपति और विशेषज्ञ भाग लेंगे.
झारखण्ड की भागीदारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी,ऊर्जा सुरक्षा,पर्यावरण,वन और जैव-अर्थव्यवस्था एवं महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होगी,ताकि राज्य को सतत विकास,न्यायसंगत परिवर्तन और समावेशी विकास के रास्तों पर वैश्विक चर्चाओं में स्थान मिल सके.सरकार का उद्देश्य वैश्विक संवादों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए झारखण्ड के लिए निवेश,तकनीकी सहयोग और नवाचार के नए अवसर खोलना है. दावोस में झारखण्ड की यह उपस्थिति न केवल राज्य की25वर्षों की यात्रा को नई दिशा देगी,बल्कि भविष्य के लिएवैश्विक साझेदारियों की मजबूत नींवभी रखेगी.
रांची से संतोष कुमार की रिपोर्ट





