मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब : बाढ़ में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जय गंगा मां से गूंजे घाट

Edited By:  |
mauni amawasya hj aastha ka sailab mauni amawasya hj aastha ka sailab

बाढ़: देशभर में आज मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है. गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं, बाढ़ में मौनी अमावस्या पर उमानाथ धाम में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई जिलों से श्रद्धालु यहां गंगा स्नान करने के लिए यहां आए हुए हैं. गंगा स्नान कर ब्राह्मणों को दान पुण्य भी कर रहे हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार आज के दिन ऋषि मनो का जन्म हुआ था. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा अमृत हो जाता है. मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण कर गंगा में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है. मानसिक शांति स्वास्थ्य और ज्ञान की भी प्राप्ति होती है. ब्राह्मणों को दान करने से उत्तम फल की भी प्राप्ति होती है.

बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट