माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ : कई नक्सलियों को लगी गोली, विस्फोटक बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Maowadiyon aur surakshabalon ke bich muthbhed Maowadiyon aur surakshabalon ke bich muthbhed

लातेहार: खबर है लातेहार से जहांनक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबलों के साथ 48 घंटे के अंदर माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई है। इस दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है।

पूरा मामला लातेहार - लोहरदगा सीमांत पर स्थिति केदवाटोला से दक्षिण पेशरार जंगल की है। पूरे मामले पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सब-जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता सदस्यों ने प्रारंभिक हमला किया जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों द्वारा फाइरिंग आरंभ किया गया। जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगने का संकेत प्राप्त हुआ है।

इधर गोलीबारी थमने के बाद जंगल को घेराबंदी कर संघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल 15 सौ जिन्दा कारतूस, 5 किलो विष्फोट, AK-47 एक, एक पिस्टल समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।

बताते चलें कि आतंक का प्रयाय बना सब-जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू और कई माओवादियों कि गिरफ्तारी को लेकर लातेहार और लोहरदगा पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।


Copy