मुश्किल में माननीय की कुर्सी : CM समेत कई VVIP मतों की गिनती में पिछड़े..

Edited By:  |
Many VVIP candidates including CM on the verge of defeat Many VVIP candidates including CM on the verge of defeat

ELECTION DESK:-चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है.इस बीच रूझानों में कई दिग्गज मतों की गिनती में पिछड़ रहे हैं.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव मतों की गिनती में पीछे चल रहे हैं।


वे गजवेल और कमारेड्डी दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.के चन्द्रशेखर राव पहले दोनो सीटों से पीछे चल रहे थे पर अब वे गजवेल से आगे हो गये हैं जबकि कामारेड्डी से पीछे चल रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पीछे चल रहे हैं.भारतीय क्रिकेट के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरूद्धीन भी मतों की गिनती में पीछे चल रहे हैं.एक केन्द्रीय मंत्री भी मतों की गिनती में पीछे चल रहे हैं.