नमन : राज्यपाल,CM एवं DY.CM समेत कई गणमान्य ने स्व. भूपेन्द्र नारायण मंडल को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Many dignitaries including the Governor, CM and DY.CM, Tribute paid to Bhupendra Narayan Mandal Many dignitaries including the Governor, CM and DY.CM, Tribute paid to Bhupendra Narayan Mandal

patna:- स्व० भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य ने श्रद्धांजलि दी.पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में राजकीय जयंती समारोह का अयोजन किया गया, जहाँ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० भूपेन्द्र नारायण मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।



इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी,श्रवण कुमार एवं सुमित कुमार सिंह के साथ ही पूर्व मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व० भूपेन्द्र नारायण मंडल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।