मंत्री पुत्र के खिलाफ केस : बेतिया में मारपीट और हथियार लहरा कर दबंगई करने के आरोप में पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ केस
Bettiah:-बड़ी खबj बिहार के बेतिया से है जहां राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे बबलू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।जिले के मुफस्सिल थाना में बबलू समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने और हथियार लहराने का मामला दर्ज किया गया है।यह केस घायल युवक के मां के बयान पर किया गया है. केस दर्ज होने के बाद मंत्री के बेटे की मुश्किलें बढ गई हैं.
गौरतलब है कि रविवार को राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू और उनके सहयोगियों पर दबंगई का आरोप लगा था.अपने बगीचे में खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट एवं हथियार लहराने का आरोप उनपर लगा था।हथियार लहराने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करते हुए खदेड़ दिया था.वहीं इस मामले में मंत्री नारायण साह ने अपने बेटे बबलू का बचाव किया था.इसके बाद विपक्षी आरजेडी ने मंत्री नारायण साह के साथ ही नीतीश सरकार पर निशाना साधा था