मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर किया हमला : कहा- NDA सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकर LED युग में पहुंचाया

Edited By:  |
mantri nitin navin ne vipaksha per kiya hamla mantri nitin navin ne vipaksha per kiya hamla

पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को बर्बादी,गरीबी और पलायन की आग में झोंका. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को विकास और सुशासन की पटरी पर लाकर खड़ा किया है,तो तेजस्वी यादव को यह प्रगति पच नहीं रही है. आज का बिहार उस अंधेरे दौर से निकल चुका है,जहां लालटेन की रोशनी में बच्चे पढ़ते थे और डर के साए में लोग जीते थे.

मंत्री नितिन नवीन ने कहाNDAसरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकरLEDयुग में पहुंचाया है. विकास,रोशनी और विश्वास की नई राह दिखाई है.

मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यह याद दिलाना ज़रूरी है कि उनकी सरकार के वक्त बिहार के युवाओं को रोजगार की तलाश में प्रदेश छोड़ना पड़ा. कोई पंजाब गया,कोई गुजरात,क्योंकि यहां नौकरी नहीं थी,सिर्फ भ्रष्टाचार और जंगलराज था. इनके सरकार में ज़मीन के बदले नौकरी दी जाती थी और आजNDAसरकार में करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं,जो ना सिर्फ बिहार में निवेश ला रही है,बल्कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार भी दे रही है. उन्होंने कहा कि आज बिहार को फूड प्रोसेसिंग,आईटी पार्क,इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और कृषि आधारित उद्योगों से जोड़ा जा रहा है. मखाना,लीची,मछली और मकई जैसे उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी पहचान बना रहे हैं. यह बदलाव सुशासन और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एक समय था जब बिहार की पहचान अपहरण,रंगदारी और पलायन से होती थी. लेकिन आज बिहार बोधगया,पटना साहिब,सीतामढ़ी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के जरिए वैश्विक मानचित्र पर उभर रहा है. माता सीता मंदिर और उससे जुड़ी सड़कों का चौड़ीकरण इसका उदाहरण है,जिससे आस्था के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है.

उन्होंने यह भी कहा किNDAसरकार में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है. अब युवाओं को नौकरी के लिए न सिफारिश चाहिए,न घूस. केवल योग्यता ही मानदंड है.

अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि किसने राज्य को रोशनी की ओर बढ़ाया और किसने अंधकार में रखा.2025में जनता जंगलराज के प्रतीकों को फिर से सत्ता से दूर रखेगी और विकास कीराहकोचुनेगी.