मंत्री जमा खान पहुंचे बिहारशरीफ : मॉब लिंचिंग के शिकार अतहर हुसैन के परिवार से किया मुलाकात, कहा-घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है
नालंदा:अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बुधवार दोपहर बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ला पहुंचे.वहां उन्होंने मॉब लिंचिंग के शिकार हुए अतहर हुसैन के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए यहां आए हैं. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है, घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और बचे आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाने का काम किया जाएगा.
मंत्री जमा खान ने कहा कि ऐसे मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है. पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से कुछ राशि दी गई है. ₹300000 की राशि और दी जाएगी. मृतक की पत्नी शबनम प्रवीण ने घटना की जानकारी दी और कहा सब लोग आते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं. मंत्री जी 3 लाख देने की बात कहे हैं और नौकरी के बारे में भी आश्वासन दिए हैं. इस मौके पर बिहारशरीफ के पूर्व विधायक पप्पू खान के अलावे जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--





