मंत्री बन्ना गुप्ता ने की भगवान शिव की पूजा : जमशेदपुर में पहली सोमवारी पर सोमनाथ शिव मंदिर में पूजा कर बाबा से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
Reported By:
mantri banna gupta ne ki bhagwan shiv ki puja mantri banna gupta ne ki bhagwan shiv ki puja

जमशेदपुर : भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं, भोलेनाथ नाम जाप मात्र से ही हर कष्टों से मुक्ति मिलती है. भगवान महादेव की पूजा से हर कार्यो में सफलता मिलती है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रथम सोमवारी के अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए कही.


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पवित्र सावन महीने के प्रथम सोमवारी के पावन उपलक्ष्य पर आदर्श नगर डिमना रोड स्थित श्री श्री सोमनाथ शिव मंदिर में धर्म पत्नी सुधा गुप्ता संग देवो के देव महादेव भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर राज्यवासियों के खुशहाली और समृद्धि की कामना की है.


इस अवसर पर उन्होंने251भक्तों के कलश यात्रा को भी रवाना किया जो स्वर्णरेखा नदी में जाकर जल अर्पण किया.


इससे पहले सोमनाथ मंदिर समिति के संयोजक दीपक गुप्ता ने मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी सुधा गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, जबकि पूजा समिति के तरफ से शिव परिवार का फोटो भेंट किया गया. पूजा अर्चना पंडित बिपिन झा के द्वारा पूर्ण कराया गया.