'खरगे तो डमी..गठबंधन को चलाएंगी मम्मी' : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर मनोज तिवारी का तंज, कहा : नीतीश न घर के रहे..न घाट के


PATNA : नई दिल्ली में आयोजित हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद सियासत गरमा गई है। इस मेगा मीटिंग को लेकर अब NDA की तरफ से लगातार प्रहार किया जा रहा है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 'मृदुल' ने इंडी गठबंधन की बैठक पर तंज कसा है।
मनोज तिवारी ने कसा तंज
पटना में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे तो डमी है और इसे तो चलाएंगी मम्मी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी चुटकी ली और कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन ने तो नीतीश कुमार को कहीं का नहीं छोड़ा। पता नहीं वे अब कहां होंगे। सबसे बड़ा झटका तो नीतीश कुमार जी को लगा है।
'नीतीश न घर के रहे..न घाट के'
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें इंडी गठबंधन ने कहीं का नहीं छोड़ा। न तो वे घर के रहे और न घाट के रहे लेकिन मेरी उनसे सहानुभूति है।
इंडी गठबंधन पर ली चुटकी
वहीं, 22 दिसंबर को होने वाले I.N.D.I.A गठबंधन के निलंबित सांसदों के प्रदर्शन पर मनोज तिवारी ने चुटकी ली और कहा कि वे सदन से निकलने ही लायक हैं। इस बारे में पूरे देश को पता चलना चाहिए कि 60 सांसद मिलकर 543 सांसदों का हक़ छीनेंगे तो ऐसे लोगों को सज़ा क्यों नहीं मिलनी चाहिए। आपको अगर कोई धरना-प्रदर्शन करना है तो आप बाहर कीजिए।
'निलंबित सांसदों को लगा क़ानून का थप्पड़'
इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि निलंबित सांसद ही तानाशाही दिखा रहे हैं इसलिए उन्हें क़ानून का थप्पड़ लगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के साथ इनलोगों का ये रवैया है तो सोच लीजिए, आगे ये क्या करेंगे।