मन का मिलन पखवारा : बोकारो में आज से शुरु हुआ मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर

Edited By:  |
Reported By:
man ka milan pakhwara man ka milan pakhwara

बोकारो : झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार आज मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा एवं मध्यस्थों के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन एडवांस ( कैप्सूल कोर्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना , प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, निभा रंजना लकड़ा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो, मध्यस्थ मास्टर ट्रेनर ऐ० के० राय, अन्य मध्यस्थों एवं रिटेनर अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकार,बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने बताया कि आज से शुरू हो रहा यह विशेष अभियान14जून2023तक चलेगा. इसके तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें संबंधित पक्ष परामर्श हेतु न्याय सदन,जिला विधिक सेवा प्रधिकार बोकारो में मध्यस्थ,पुलिस पदाधिकारी एवं सचिव से प्रात:7बजे से दोपहर12बजे तक मिल सकते हैं. मन का मिलन पखवारा मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है,जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी एवं कल्याणकारी साबित होगा. इससे किसी की हार नहीं होती दोनों मिलकर इस बात का निपटारा करेंगे और जो वादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक से निकला बनती जा रही है वह भी टूटने का काम होगा.


Copy