BREAKING NEWS : नेपाल में हुआ बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन, आग के गोले में हुआ तब्दील
BREAKING NEWS :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान शौर्य एयरलाइंस का विमान रन-वे से फिसल गया और क्रैश हो गया। इस विमान में 19 यात्री सवार थे, जिनमें 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, पायलट के साथ 4 यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान का नंबर 9N - AME (CRJ 200) था। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रन-वे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान में आग लगने की वजह से इस हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।