पटना के मंदिरी नाला निर्माण में बड़ी लापरवाही : स्कूली बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़, स्थानीय लोगों में आक्रोश
PATNA : पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंदिरी नाले पर 1289 मीटर लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर दावा किया गया कि मार्च तक सड़क तैयार हो जाएगी लेकिन हकीकत कुछ और है। लगभग 25 से 30 फीसदी का काम ही जनवरी 2025 तक हो सका है।
पटना के मंदिरी नाला निर्माण में बड़ी लापरवाही
इस इलाके में नाला निर्माण के दौरान अनियमितता और लापरवाही बरते जाने से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं। आलम यह है कि स्कूली बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। नाला का निर्माण मार्च महीने में पूरी कर लेने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है।
स्कूली बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़
कशिश न्यूज से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण बेहद धीमी गति किया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माण के दौरान बड़ी अनियमितता बरती जा रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के मकसद से आनन-फानन में खराब मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जहां-तहां सड़कें खोद कर छोड़ दी गई है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इस इलाके में कई स्कूल हैं। नाला खुला होने और सड़क धंस जाने से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक सिर्फ 25 फीसदी निर्माण ही पूरा हो सका है।