CRIME NEWS : मधुबनी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई लाठी-डंडे और रॉड से मारपीट, महिला की मौत
मधुबनी:-मधुबनी जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक महिला की मौत हो गई। भेजा थाना क्षेत्र के चटनमा नवटोलिया वार्ड नंबर 11 की है, जहां मंगलवार की देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारपीट हो गई।
इस मारपीट में 30 वर्षीय शोभिता देवी कि मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के परिवार और दूसरे पक्ष के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था।दोनों पक्षों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। मंगलवार को भी इसी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हिंसा में बदल गई। एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर देने का आरोप लगाया है।घटना की जानकारी मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
मधुबनीसेकुमार गौरवकी रिपोर्ट