BIHAR ELECTION 2025 : राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन पत्र
वैशाली : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को हाई प्रोफाइलसीट राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राघोपुर से उनके सामने NDA के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुआ है.
पिछली बार यानी 2020 में तेजस्वी यादव के सामने सतीश यादव थे. जिसे तेजस्वी यादव ने 2020 में चुनाव हार दिया था. तेजस्वी यादव के साथ हाजीपुर के राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया हाजीपुर के अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन भरने पहुंचे थे. तेजस्वी यादव के साथ दर्जन भर से ज्यादा गाड़ी के काफिला से तेजस्वी यादव अनुमंडल कार्यालय पहुंचे जहां पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके साथ पिता लालू प्रसाद यादव, मां रावड़ी देवी, संजय यादव और मीसा भारती भी मौजूद रहे.
बता दें कि महागठबंधन या एनडीए की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राघोपुर सीट पर उम्मीदवार के बारे में जानकारी नहीं दिया गया है. लेकिन राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. नामांकन दाखिल होने के बाद तेजस्वी यादव हाजीपुर के प्रत्याशी के साथ राजद के कई नेता और विधायक भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे. वहीं तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर हाजीपुर पटना जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु से ही कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया. राजद के द्वारा वैशाली जिले के तेजस्वी यादव के साथ दो और प्रत्याशी को टिकट मिला है जिसमें लालू परिवार के खास माने जाने वाले महुआ विधायक मुकेश रोशन को भी टिकट मिला है. वही महुआ विधायक आज ही अपना नामांकन महुआ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्षदाखिलकरेंगे.
हाजीपुर से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट-------