BIHAR ELECTION 2025 : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा सीट से किया नामांकन
लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
नामांकन के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा की है. बिहार में विकास की लहर उनकी मेहनत का परिणाम है. हमें विश्वास है कि एनडीए एक बार फिर अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएगी.
वहींउपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज मैंने नामांकन दाखिल किया है. यह क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है जिसने हमेशा मुझे सेवा का अवसर दिया. अब तक जो बन सका,मैंने किया और आगे भी विकास की रफ्तार को और तेज़ करने का प्रयास रहेगा. मेरा लक्ष्य है कि लखीसराय को बिहार के नक्शे पर अग्रणी स्थान दिलाया जाए.
लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--