BIHAR NEWS : किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन

Edited By:  |
bihar news bihar news

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन अभी एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर दलों के बीच खींचतान जारी है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है.

मजलिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी ने सेक्युलर दलों के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि AIMIM पार्टी 35 विधानसभा सीट पर जबकि आजाद समाज पार्टी 25 पर और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी कुल 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. ईमान ने कहा कि हमारी असली लड़ाई सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि देश में इंसाफ कायम करना है. वहीं उन्होंने कहा कि कल देर शाम तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का चयन हो चुका है. आज के पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव विक्रम कुमार,जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान , प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन ,नसीम अख्तर, इशहाक आलम सहित अन्य मौजूद थे.

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--