BIG BREAKING : बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
![Major administrative reshuffle in Bihar](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/12-Feb/CoverImage/COimg71e8d333ee8f49bb9fdf88d93b192c3e30.jpg)
![Major administrative reshuffle in Bihar](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/12-Feb/CoverImage/COimg71e8d333ee8f49bb9fdf88d93b192c3e30.jpg)
PATNA : प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेवारी दी गई है। यह प्रशासनिक बदलाव सरकारी कार्यों के सुचारू संचालन और विभिन्न विभागों में कुशल प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट:
अजय यादव को अगले आदेश तक निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना के साथ-साथ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दिनेश कुमार (भाप्रसे 2007), जो वर्तमान में प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर हैं, उन्हें प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अनिमेष कुमार पराशर (भाप्रसे 2010), जो मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उदयन मिश्रा (भाप्रसे 2011), जो अभी तक निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के पद पर थे, अब उन्हें विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। वे अगले आदेश तक निदेशक, पर्यटन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से. 2013), जो बंदोबस्त पदाधिकारी, जमुई के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें अपर सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
श्याम बिहारी मीणा (भा.प्र.से. 2014), जो निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण के पद पर थे, अब उन्हें निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
राजेश कुमार (भा.प्र.से. 2014), जो बंदोबस्त पदाधिकारी, पूर्णिया के रूप में कार्यरत थे, अब उन्हें अपर सचिव, संसदीय कार्य विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
अहमद महमूद (भा.प्र.से. 2014), जो अपर सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में थे, अब वे अगले आदेश तक निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
विजय प्रकाश मीणा (भा.प्र.से. 2016), जो निदेशक, निःशक्तता के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
योगेश कुमार सागर (भा.प्र.से. 2017), जो प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना के पद पर थे, अब उन्हें निदेशक, निःशक्तता, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा वे अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
अभय झा (भा.प्र.से. 2017), जो प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बिहार सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल से कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियां हुई हैं, जिससे सरकारी कार्यों में बेहतर समन्वय और दक्षता की उम्मीद जताई जा रही है।