BREAKING NEWS : कटिहार पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त अपराधी को किया गिरफ्तार
कटिहार: बड़ी खबर कटिहार से है जहां मोबाइल चोरी कर उसकेupiको रिसेट कर पैसे उड़ाने वाले शातिर अपराधी को कटिहार साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
साइबर डीएसपी वसीम परवेज ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बीते दिनों
कटिहार के सबइंस्पेक्टर का मोबाइल चोरी कर उनके मोबाइल से 30 हजार के दो यूपीआई ट्रांजेक्शन करने वाले दो अभियुक्तों में से हरिकांत पासवान को कटिहार पुलिस ने पकड़ा है. वहीं दूसरे अभियुक्त को किऊल में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. ये दोनों भाई पूर्व में बिहार में रहते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बंगाल में रह रहे थे और मोबाइल चोरी कर उसकेupiको रीसेट कर ओटीपी मंगवाकर पैसे उड़ाने का साइबर क्राइम करते थे.
फिलहाल पूरे मामले के पीछे इनके गिरोह और गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है.
कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट---