गिरिडीह में तेज आंधी के साथ बारिश : आंधी के कारण आम का पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai tej aandhi ke saath baarish giridih mai tej aandhi ke saath baarish

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां शनिवार दोपहर को तेज हवा और बारिश के दौरान गिरिडीह पचम्बा मुख्य मार्ग में पचम्बा थाना के समीप अचानक आम का एक विशाल पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इससे जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने पेड़ को झकझोर दिया था. इससे पचम्बा थाना के पास एक पुराना आम का पेड़ अचानक गिर पड़ा. पेड़ गिरने से उसके नीचे एक कार और कई दो दोपहिया वाहन बुरी तरह दब गए. पेड़ के नीचे 1 कार और 6 बाइक दब गये. पेड़ गिरने के समय गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टलगई. वहीं कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई.