'बिहार खादी से जुड़ना सौभाग्य की बात' : मैथिली ठाकुर ने की बड़ी बात, युवाओं से की ये अपील

Edited By:  |
maithili thakur ne kaha bihar khadi se judna saubhagya ki bat maithili thakur ne kaha bihar khadi se judna saubhagya ki bat

पटना : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खादी दिवस एवं बापू जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार खादी, हैंडलूम तथा हैंडीक्राफ्ट से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात रही है।


उन्होंने आगे कहा कि खादी के हर वस्त्र की अपनी एक कहानी होती है। बिहार की खादी पर जब मधुबनी पेंटिंग बन जाती है तो वह और भी खास बन जाती है। मैथिली ठाकुर ने कहा कि पिछले 1 साल में उन्होंने जितने भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समारोहों में हिस्सा लिया, सब में बिहार खादी और हैंडलूम के ही वस्त्र पहने और जहां भी मौका मिला बिहार के हैंडीक्राफ्ट का प्रचार किया।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार के लोकगीतों में जो मधुरता है,वही मधुरता बिहार के खादी और हैंडीक्राफ्ट में भी है। अब ज्यादा से ज्यादा यंगस्टर खादी से जुड़ रहे हैं जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश हुकूमत ने भारत के कपड़ा उद्योग को बर्बाद किया था। देश की युवा पीढ़ी खादी और हैंडलूम को आबाद करेगी जिससे हजारों बुनकरों और कारीगरों को रोजगार मिलेगा।