सांसद की तरह शिक्षक प्रतिनिधि : कटिहार में प्रधाानाध्यापिका की जगह उनके पतिदेव चलातें हैं स्कूल का प्रबंधन..कशिश न्यूज के कैमरे से भागते नजर आए जनाब

Edited By:  |
Reported By:
MAHILA PRINCIPAL KI JAGAH  UNKE HUSBAND CHALATE HAIN SCHOOL MAHILA PRINCIPAL KI JAGAH  UNKE HUSBAND CHALATE HAIN SCHOOL

कटिहार--बिहार के सरकारी स्कूलों से अजब गजब तरीके की खबरे मिलते रहती हैं.इस कड़ी में कटिहार जिले में प्रधानाध्यापिका कीजगह उनके पति देव के स्कूल संचालित करने का मामला सामने आया हैे.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुड़ियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहपुर की प्रधानाध्यापिका मीना खातून हैं पर उनकी जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर विद्यालय का संचालन करते हैं , मध्यान्ह भोजन से लेकर स्कूल के रजिस्टर और ऑफिस तक वही संभालते हैं| अब ऐसे में स्कुल में मध्यान्ह भोजन और पढाई की क्या गुणवत्ता होगी ये आप खुद समझ सकते हैं , हैरत इस बात की है की ये सब कुछ एक लम्बे समय से चल रहा है पर जिले में बैठे अधिकारियों को कानों कान इसकी खबर तक नहीं है.

जब कशिश न्यूज की टीम ने इस संबंध में स्कुल में बैठे हेडमास्टर साहिबा के पति से पूछा की स्कुल में वो क्या कर रहें हैं तो उन्हौने कहा कि उन्हे इस संबंध में कुछ नहीं बोलना है और आपको जो छापना या दिखाना है वह करते रहिए..उसके बाद जनाब भागते रहे और हमारी टीम सवाल पूछती रहे ,ऐसे में बिहार में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर लंबे समय से कैसे प्रधानाध्यापिका के पति अपनी पत्नी की जगह स्कूल संभालते रहे और जिले के पदाधिकारियों की इसकी खबर नहीं.

फिलहाल जब इस बाबत बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पर कड़ी करवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा गया है और जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.