महिला ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप : रांची पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
mahila ne youwak per lagaya yon shoshan ka aarop mahila ne youwak per lagaya yon shoshan ka aarop

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने किशोरगंज इलाके के रहने वाले एक युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने,अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

35 वर्षीया शादीशुदा महिला ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन कुछ दिनों के बाद युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद लगातार मारपीट करने लगा. इसका विरोध करने पर आरोपी युवक धमकी देता था कि उसका अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति को दे देगा. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक कई बार उसे कई होटलों में ले गया और फिर उससे शारीरिक संबंध बनाया है. महिला का आरोप है कि रास्ते में भी आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक कभी स्कॉर्पियो से,कभी थार से, कभी बुलेट से ले जाता था. महिला के अनुसार युवक को पहले ही बता दी थी कि वो शादीशुदा है और एक बच्चे की माँ भी है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय धोखे से कई फोटो वीडीयो बना लिया है.

इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकान्त ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मामले की जांच जारी है.

इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहले कुछ लोगों ने समझौता कराकर मामला रफा दफा कराने का भी प्रयास किया था. आरोपी पक्ष से पैसों की भी डिमांड किया गया था. कई घँटों तक समझौते का दौर चला था. लेकिन बात नहीं बना.

रांची से नैयर की रिपोर्ट --