स्वास्थ्य विभाग का एक्शन : इलाज के दौरान प्रसूति की मौत के बाद हंगामा,सिविल सर्जन के आदेश पर अवैध नर्सिंग होम सील

Edited By:  |
mahila ki maut ke baad hangama....nursing home seal mahila ki maut ke baad hangama....nursing home seal

Nawada:-नवादा के पकरीबरावां में अवैध रूप से संचालित एक निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई. सिविल सर्जन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर पहुंची, जहां पिछले दिनों एक प्रसव पीड़िता की मौत हुई थी. नर्सिंग होम बंद रहने पर जिला वेक्टर बॉर्न पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी अजय कुमार एवं पकरीबरावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा नर्सिंग होम का ताला तोड़ नर्सिंग होम में प्रवेश किए इस बीच नर्सिंग होम में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं पाया गया, जिससे यह साबित हो सके कि नर्सिंग होम मानक के अनुरूप चल रहा है. इसके बाद पदाधिकारियों ने लेबर रूप समेत पूरे नर्सिंग होम को सील कर दिया. डॉ. बीरेंद्र ने बताया कि नर्सिंग होम संचालिका जयमंति देवी पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. साथ ही दोषी आशा कार्यकर्ता पर भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 1 दिन पूर्व अवैध नर्सिंग होम संचालक ने जच्चा - बच्चा की जान ले ली थी , मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा था. बताया जाता है कि पकरीबरावां के रविदास टोला निवासी रीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया था, जहां से रेफर कर दिया गया था. उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में सक्रिय दलाल इसके पीछे पड़ गए. प्रसव पीड़ा से छटपटा रही महिला के परिजनों को बहला-फुसलाकर कथित आशा कार्यकर्ता उसे व्यापार मंडल के ठीक सामने एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई थी.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट