महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ समापन : डिजिटल इंडिया थंडर बनी विजेता
पटना:-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैंपियनशिप2025का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय सिंह पहुंचे। फाइनल मुकाबला डिजिटल इंडिया थंडर और जल जीवन स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें डिजिटल इंडिया थंडर ने जीत दर्ज की। इस मौके पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह गेंदबाजी करती नजर आईं जबकि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बल्लेबाजी की।

बिहार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में भाजपा का क्रीड़ा प्रकोष्ठ पिछले छह वर्षों से यह आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार सरकार की नई खेल नीतियों से आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे।
श्रेयशी सिंह ने कहा कि हमेशा फेयर खेलना चाहिए और एक स्पोर्ट्समैनशिप नहीं टूटना चाहिए स्वभाव खराब नहीं होना चाहिए बल्कि अगले कंपटीशन की तैयारी किस तरीके से करें क्या कमियां रह गई उस तरीके से काम करना चाहिए। बिहार के खिलाड़ी है जो बिहार के लिए नहीं खेल पाते हैं टैलेंट होने को बावजूद भी स्पष्ट खेल मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चल रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा और सही प्लेटफॉर्म मिलेगा अपॉर्चुनिटी के तहत गेम्स में कॉम्पीट करने का मौका मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर के श्रेयशी सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स का मैदान हमेशा जो स्पोर्ट्समैनशिप होता है पॉजिटिविटी खेल मैदान पर आती है वह कहीं पर भी नहीं मिलती है। एक अच्छा स्पोर्ट्समेन शिप के लिए और एक अच्छे वर्क के लिए भी स्पोर्ट्स खेलना चाहिए। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आज शराबी अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती के पावन अवसर पर हमेशा हमारी कीड़ा पर पोस्ट के माध्यम से खेल का कार्यक्रम किया जाता है।
महिलाओं को सशक्तिकरण का जिनके क्षेत्र में एक नई सरकार की जो पॉलिसी है उसमें सरकार की बड़ी भूमिका निभाई जाती है और जिस तरीके से खेलो इंडिया के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ा इसका असर दिखाई पड़ रहा है और उसका लाभ आने वाले दिनों हमारे समाज और सरकार के द्वारा इस फील्ड में कौशल प्रदान करेगा और इसके माध्यम से हम सब को भागीदारी लेनी चाहिए। हर में जो जीत का अनुभव करता है और जीत की तैयारी में लगता है। खेल की भावना जिंदगी के हर खट्टे-मीठे भाव को पूरी आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है। हमारी शुभकामनाएं तमाम बच्चों को है जो जीते जो विजेता है दोनों को शुभकामना है।

क्रिकेट खेलने को लेकर के विजय सिन्हा ने कहा निश्चित तौर पर कभी-कभी बच्चों को देखकर और हमारे खेल मंत्री खुद एक खिलाड़ी रही है। तो दोनों के बीच हम लोग अपने को युवा मान करके आनंदित हो रहे हैं। खेल में कहीं ना कहीं लोगों को रोमांचित उत्साहित करता है और स्वस्थ रहने का एक आधार प्रदान करता है।





