BIG NEWS : पूर्णिया में बाइकसवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

पूर्णिया : बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाइकसवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी है. घटना के बाद घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि अपाची बाइक पर सवार बेखौफ बदमाशों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी. हथियार से लैस तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पूर्व मुखिया पर दो राउंड फायरिंग की गई. इनमें से एक गोली पूर्व मुखिया के घुटने के ऊपरी हिस्से में लगी. गोली लगने के बावजूद पूर्व मुखिया ने किसी तरह बाइक लेकर वहां से भागे, जिससे उनकी जान बच सकी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. फायरिंग में जख्मी पूर्व मुखिया को आनन-फानन में जख्मी हालत में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है. पूर्व मुखिया का गंभीर हालत में इलाज जारी है.

घटना की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया साजिद आलम ने बताया कि वो बीती रात अपने दोस्त के साथ अधिवक्ता जियाउल के घर फंक्शन में शामिल होने गए थे. वो फंक्शन अटेंड कर घर लौट रहे थे. गांव से लगे कब्रिस्तान के समीप उन्हें बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक किया. टर्निंग क्रॉस करते ही वो तीनों बाइक को बीच रोड पर लगाकर सड़क पर खड़े दिखाई दिए. बाइक लिए वे जैसे ही वहां से गुजरने लगे तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.