मानवता शर्मसार : महज 1500 रूपया बकाया को लेकर दबंगों ने महादलित महिला के साथ की बर्बरता

Edited By:  |
Reported By:
Mahadalit woman was stripped naked and beaten by bullies over just Rs 1500 dues. Mahadalit woman was stripped naked and beaten by bullies over just Rs 1500 dues.

PATNA:-मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बिहार के पटना जिले में हुई है जहां एक महादलित समाज की महिला को नग्न करके पिटाई की गयी है और उसके चेहरे पर पेशाब भी किया गया है.इस घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मचा हुआ है और महिला को अस्पताल में भर्ती कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.



मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र की है और पैसे के लेन-देन के विवाद में अंजाम दिया गया है.दबंग प्रमोद सिंह पर बेरहमी से पिटाई करने और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.पीड़िता ने बताया कि गांव के दबंग प्रमोद सिंह से मेरे पति ने 1500 रुपए कर्ज लिया था। यह पैसा लौटा भी दिया गया था। इसके बावजूद उनलोगों ने रात में मुझे बंधक बनाकर अपने घर ले गया, फिर नंगा कर मारपीट करने लगा। प्रमोद सिंह अपने बेटे अंशु कुमार के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई की। प्रमोद सिंह ने अपने बेटे अंशु कुमार से मेरे मुंह पर पेशाब भी करवाया। किसी तरह नग्न अवस्था में जान बचाकर अपने घर की ओर भागी।नग्न अवस्था में ही किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर की तरफ भागी .रास्ते में परिवार के सदस्य मिले जिन्हौने तन ढ़कने के लिए कपड़ा दिया और अपने साथ घर ले गए।


वहीं पूरे मामले की सूचना खुसरूपुर थाने को दी गयी है.थाना के साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारी ने भी मामले की जांच की है.पटना के ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने अपने FIR में नंगा कर मारपीट करने और चेहरे पर पेशाब करने का आरोप लगाई है। जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि पैसे के विवाद में आरोपी की ओर से मारपीट की गई है। नंगा करने और मुंह पर पेशाब करने को लेकर जांच की जा रही है। केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोपी अपने घर में ताला बंद कर फरार है।