महादलित महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला : पटना पुलिस का बड़ा खुलासा, सिर्फ मारपीट की हुई पुष्टि


पटना : पटना में एक महादलित महिला की नग्न अवस्था में बेरहमी से पिटाई का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि महज 1500 रूपये बकाये को लेकर इस वारदात को कुछ दबंगों के द्वारा अंजाम दिया गया। वहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह पर पेशाब भी करवाया। हालांकि पटना पुलिस का दावा है कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
मामला पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां मौसिमपुर गांव में महादलित महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने इलाके के दबंग से 15 सौ रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज वापस न कर पाने के कारण ही गांव के दबंग शनिवार को उसके घर आये और महिला को जबरन अपने घर ले गए। वहां दबंग और उसके आदमियों ने 30 वर्षीया महिला को नंगा कर लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह में पेशाब करवा दिया। जिसके बाद किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीड़िता भागी। जहां रास्ते में उसे जेठ मिल गए। वह शरीर ढकने के लिए कपड़ा दिया और घर ले गए। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।
वहीं मामला सामने आते ही एडीजी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी मामले को तुरंत पुलिस ने संज्ञान में लिया और महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मारपीट के अलावा भी कुछ बातों का उल्लेख किया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
वहीं पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि महिला के साथ सिर्फ मारपीट की गई है। अभी तक इस बात की क्या किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हुई है कि उसे नंगा किया गया था और उसे पेशाब पिलाया गया था। या ऐसी कोशिश की गई थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है मुआवजे के लिए अनुशंसा कर दी गई है इसके साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।