महाभारत के 'मामा श्री' की हालत नाजुक : अस्पताल में भर्ती, अदाकार की एक्टिंग देख कांप जाते थे लोग


DESK : भारत के सबसे मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में 'शकुनी मामा' का किरदार निभा कर देश विदेश तक पहचान बनाने वाले एक्टर की हालत इस वक़्त नाजुक बताई जा रही है। लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक्टर गुफी पेंटल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए उनके करीबी ने एक्टर के चाहने वालों से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की है।
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक एक्टर की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। टीवी एक्ट्रेस और सिंगर टीना घई ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए टीना ने कैप्शन में लिखा ‘गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए’ एक्ट्रेस के द्वारा यह जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पेंटल के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करना शुरू कर दी है। हालांकि गुफी पेंटल के रिवार ने फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। हालत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें 31 मई 2023 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीँ वर्क फ्रंट की बात करें तो गूफी पेंटल ने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का किरदार निभाया है। इस रोल ने उन्हें देश और विदेश में एक बड़ी पहचान दिलाई। आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इंजीनियर भी रहे।