नव वर्ष पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड : श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में पूजा कर मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Edited By:  |
Reported By:
nav varsha per baba mandir mai shradhaluon ki umdi bhir nav varsha per baba mandir mai shradhaluon ki umdi bhir

देवघर : नव वर्ष की आज सभी ओर धूम मची है. सभी अपने-अपने तरीके से नववर्ष 2026 का स्वागत करने और इसका भरपूर आनंद उठाने की कोशिश में है. इस अवसर पर देवघर बाबा मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा की.

नव वर्ष में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की मंगल कामना की. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है. लोगों की मानें तो पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक से नये साल की शुरुआत करने पर सालों भर सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसी मान्यता है कि जिस तरह ईश्वर का नाम लेकर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है उसी तरह साल का शुभारम्भ भी देवाधिदेव महादेव की पूजा और जलाभिषेक के साथ करने से सालों भर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसी कामना के साथ नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने देवघर पहुंचे.