BIHAR NEWS : CM नीतीश पहुंचे पैतृक गांव कल्याण विगहा, अपनी माता की पुण्यतिथि पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

Edited By:  |
bihar news bihar news

नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घने कोहरे के बीच अपने परिवार के साथ नालंदा जिले के पैतृक गांव कल्याण विगहा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने स्मृति वाटिका में अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव के लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. मुख्यमंत्री के आगमन से उनके गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट—