Jharkhand News : लोहरदगा में अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

Edited By:  |
A 45-year-old man died in Lohardaga after being hit by an unidentified vehicle A 45-year-old man died in Lohardaga after being hit by an unidentified vehicle

लोहरदगा:-लोहरदगा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। मामला भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी मंदिर के पास का है जहां देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया।


मृतक की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के अरेया गांव निवासी रामचंद्र प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रामचंद्र लोहरदगा से अपने घर लौट रहे थे और चट्टी मंदिर के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया।


हादसा इतना भीषण था कि रामचंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें भंडरा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक पर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है।


प्रदर्शन कर रहे लोग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और फरार वाहन चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। मौके पर सदर और भंडरा थाना की पुलिस पहुंच चुकी है और लोगों को को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है।