शीतला मंदिर के दरबार में CM नीतीश कुमार : पूजा अर्चना के बाद CM ने राज्यवासियों को दुर्गापूजा की दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
MAHA ASTMI KO CM NITISH KUMAR MA SITLA MANDIR KE DARBAR ME MAHA ASTMI KO CM NITISH KUMAR MA SITLA MANDIR KE DARBAR ME

PATNA:-आजा नवरात्रा की अष्टमी तिथि है और आज के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा हो रही है।आज के दिन आम श्रद्धालु के साथ ही बड़े बड़े वीआईपी भी माता के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहें हैं।इस कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पटना सिटी के शीता मंदिर पहुंचे और मांता का दर्शन करते हुए नारियल प्रसाद और चुनरी चढााई।उन्हौने माां के दरबार में परिवार की सकुशलता के साथ ही देश और राज्य के विकास की कामना की।

सीएम नीतीश कुमार शीतला मंदिर के दर्शन के बाद ऐतिहासिक शक्ति पीठ बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे।जहाँ माँ की पूजा अर्चना और आरती की। बड़ी पटन देवी से पूजा करने के बाद सीएम शक्ति पीठ छोटी पटन देवी मंदिर पहुंचे , जहाँ माँ की आरती कर पूजा अर्चना की और बिहार की तरक्की की कामना की।सीएम छोटी पटन देवी का दर्शन कर ऐतिहासिक मारूफ गंज मंडी के बड़ी देवी पूजा स्थल पहुंचे और साथ ही दलहट्टा के मझली देवी जी स्थल पहुँच कर माँ का दर्शन किया

शीतला मंदिर में माता का दर्शन और पूजन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया के माध्यम से राज्यवासियों को दुर्गापूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी।मीडिया के सवाल का जवबा देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं महाअष्टमी के दिन हर साल यहां माता का दर्शन के लिए आता हूं।पिछले साल कोरोना की वजह से पूजा समारोह में रोक लगाया गया था पर उन्हें खुशी है कि इस साल कोरोना का असर कम होने पर गाइडलाइन के साथ ही पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है और उन्हें माता का दर्शन करने का अवसर मिला है।

सीएम के मां शीतला मंदिर के भ्रमण और पूजन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और कई अधिकारी भी साथ रहे।इस दौरान सीएम नीतीश कुमार म़ॉस्क लगाये रखा ताकि लोगों को एक मैसेज दिया जा सके कि पूजा समारोह में शामिल होने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

गौरतलब है कि इस साल कोरोना गाइडलाइन के साथ दुर्गापूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।बड़े बड़े पंडाल की जगह छोटे छोटे पंडाल बनाये गयें हैं।पूजा पंडाल में कोरोना गाइडलाइन को लागू कराने की लिए विशेष रूप से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है वहीं कई पूजा पंडाल में कोरोना टीका देने का भी इंतजाम किया गया है।


Copy