गंगा स्नान को उमरी भीड़ : माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए गंगा के सिमरिया समेत कई घाटों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Edited By:  |
Reported By:
maghi purnima ke avsar me ganga snan ke lie umri bhid maghi purnima ke avsar me ganga snan ke lie umri bhid

Begusarai:-माघी पूर्णिमा को लेकर उत्तरदायिनी गंगा सिमरिया गंगा घाट और झमटिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।कोरोना गाइडलाइन खत्म होने के बाद पहली बार गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने और पूजा अर्चना करने जुटे हैं।

माना जाता है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर स्नान कर दान पूर्ण करने और पूजा अर्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान कर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने परिवार और देश की सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा का धार्मिक महत्व काफी है लोग इस दिन गंगा घाट पर स्नान कर पूजा पाठ और दान पूर्ण करते हैं. ऐसी मान्यता है कि माघ माह में सभी देवी देवता पृथ्वी पर आते हैं ऐसे में माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सिमरिया गंगा घाट पर कई जिलों के हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने कल शाम से ही पहुंचे थे जो अहले सुबह से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने में जुटे हैं।