मचा कोहराम : मधुपुर में तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत, घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :16 Oct, 2023, 09:38 PM(IST)
Reported By:


मघुपुर : बड़ी खबर मधुपुर से जहां मधुपुर थाना क्षेत्र के हरलाटाँड़ में तालाब में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जाता है कि आज दोपहर दोनों हरलाटांड़ स्थित तालाब में नहाने गया था. काफी देर बाद जब दोनों युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी. इसी क्रम में तालाब के किनारे दोनों के कपड़े पाए गए. काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों को तालाब से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक वसीम अंसारी एवं हसन अंसारी हरलाटांड़ के रहने वाले थे और दोनों मित्र थे.