मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : रामगढ़ पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी व्यक्तियों को दबोचा
रामगढ़ : बड़ी खबररामगढ़ से जहां पतरातू पालू रोड खैरा मांझी के पास पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से कुल 17.54 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ अन्य सामान जब्त किया गया है.
मामले में एसडीपीओ बीरेंद्र राम ने प्रेस वार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन को लेकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ डॉ. विमल कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले में लगातार चलाये जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पतरातू अनुमंडल में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (हेरोईन) की खरीद-बिक्री की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेत्तृव में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर गठित टीम के द्वारा पतरातू पालू रोड खैरामांझी स्थित के आसपास छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने प्रेम सिंह के बंद पड़े स्टोन क्रेशर के पास तीन युवकों को पकड़ा. पकड़ाये गये युवकों का विधिवत तलाशी लिया गया. तलाशी के क्रम में सभी युवकों के पास से कुल 17.54 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ अन्य सामानों की बरामदगी हुई. पकड़े गए दो युवक पतरातू और एक बड़कागांव के हैं. जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस मौके पर इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता पुलिस बल मौजूद थे.