BIHAR : लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई नीतीश की पार्टी, JDU ने बनायी ये खास रणनीति

Edited By:  |
Reported By:
LOKSABHA ELECTION KO LEKAR ACTIVE HUI JDU LOKSABHA ELECTION KO LEKAR ACTIVE HUI JDU

News Desk :आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पूरी तरह से एक्टिव हो गयी है। आने वाले चुनाव को लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में जेडीयू ने अपने संगठन विस्तार पर खासा जोर दिया है। मोतिहारी में आज पार्टी कार्यसमिति की बैठक हुई, जहां पार्टी की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई।

प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में मीटिंग

जेडीयू द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने किया। वहीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के मद्यनिषेध मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे। साथ में जदयू विधायक शालिनी मिश्रा और MLC खालिद अनवर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता जुटे थे।


नये चेहरों पर जताया गया विश्वास

वहीं, संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कई सारे नये चेहरों पर विश्वास जताते हुए पार्टी द्वारा जिम्मेदारी दी गई। मंत्री और विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा संगठन को मजूबत किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत हो।

पार्टी का बड़ा फैसला

वहीं, बेतहाशा महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने फैसला लिया है कि आगामी 15 जून को विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, इस मौके पर पार्टी की जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने भी संगठन विस्तार में बदलाव के साथ नए लोगों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही ताकि आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम आ सके ।