लाखों का नुकसान : बोकारो में लाइन होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
lokhon ka nukasaan lokhon ka nukasaan

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहांबालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ मुख्य सड़क रेलवे फाटक के पास रविवार को अहले सुबह एक लाइन होटल में अचानक शॉर्ट सर्किट सेआग लग गई. आग लगने से पूरा होटल जलकर खाक हो गया. होटल मालिक की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह4बजे बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक लाइन होटल में अचानक आग लग गई. घटना के बाद लोगों ने होटल संचालक को सुबह सूचना दी कि होटल से धुएं का गुबार उठ रहा है. जब होटल के मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि होटल में आग लग चुकी थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायाय. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

होटल संचालक की मानें तो इस आग लगने की घटना में लगभग2500000का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.