लोहरदगा जिलावासियों के लिए खुशखबरी : जिला को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला भूमि सम्मान
NEWS DESK : भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 09 राज्यों के सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीम के साथ "भूमि सम्मान-2023" प्रदान किया है. झारखंड के लोहरदगा जिला की ओर से उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त समीरा एस और जिला पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार ने यह सम्मान ग्रहण किया है.
सम्मान के रूप में "प्लैटिनम ग्रेडिंग सर्टिफिकेट" प्रदान किया गया है. जिला को यह सम्मान डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) में सौ फीसदी पूर्णता हासिल करने के लिए दिया गया है. लोहरदगा जिला समेत झारखण्ड राज्य के कुल नौ जिलों को यह सम्मान मिला है. यह कार्यक्रम आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.
विज्ञान भवन में आयोजित आज के कार्यक्रम में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पंचायती राज के राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, भूमि संसाधन मंत्रालय के सचिव अजय तिर्की समेत सभी सम्मानित होनेवाले राज्यों के सचिव व डिप्टी कलेक्टर व टीम उपस्थित थे.