Bihar News : गांधी मैदान में 26 जुलाई लोजपा रामविलास की नव संकल्प महासभा,नेताओं ने किया निरीक्षण
गयाजी-बिहार के गया जी शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से 26 जुलाई को नव संकल्प महासभा का आयोजन होगा.जिसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. इसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, प्रवक्त रंजन सिंह, सोनम पासवान, संजय रविदास समेत कई नेताओं ने निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 26 जुलाई को नव संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे. नव संकल्प महासभा में डेढ़ लाख से भी ज्यादा की संख्या में चिराग पासवान के भाषण को सुनने के लिए लोग आएंगे. यह महासभा अपने आप में ऐतिहासिक होगी.
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिराग पासवान आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे.वही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय का बिहार, बदलता बिहार है. अब अपराधी बिहार छोड़ चुके हैं या सलाखों के पीछे हैं. हमारे नेता चिराग पासवान गरीब, दलित व युवाओं के लिए लगातार अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी सोच बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की है, जिसे इस बिहार विधानसभा चुनाव में स्थापित करना है.
गया से प्रदीप कुमार सिंहक की रिपोर्ट