ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा : आम्रपाली ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी लिफ्ट,4 मजदूरों की मौत

Edited By:  |
lift collapse in noida aamrapali group ki giri lift 4 ki maut lift collapse in noida aamrapali group ki giri lift 4 ki maut

DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है ग्रेटर नोएडा से जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिल रही है कि इस लिफ्ट में कई लोग सवार थे जिसमे 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है।


मामला बिसरख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां आम्रपाली ग्रुप की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब लिफ्ट में कई लोग सवार थे। जानकारी मिल रही है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है।


वहीं CM योगी ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए हैं। CM के ऑफिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।