लातेहार में युवक की मौत पर सड़क जाम : पुलिस ने बल प्रयोग कर NH जाम कराया मुक्त, पुलिस पर लगा युवक को पीटने का आरोप
लातेहार : जिला मुख्यालय में युवक की मौत पर गुस्साये लोगों ने करीब दो घंटा तक रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग NH-75 को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप किया था. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के समझाने के बावजूद भी जाम मुक्त नहीं किया गया. अंतत: पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर करते हुए NH जाम मुक्त कराया.
सड़क जाम को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि मंगलवार देर रात को पुलिस सादे लिवास में गांव पहुंच कर कई लोगों के साथ अंधाधुंध मारपीट किया. पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
वहीं पूरे मामले पर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. रिपोर्ट आने पर व्यक्ति की मौत का कारण स्पष्ट होगा.
बता दें कि लातेहार में ऑनलाइन जमीन की त्रुटि वर्षो से चली आ रही है. स्थानीय विधायकों द्वारा भी त्रुटि सुधार को लेकर सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया गया है. किन्तु रिजल्ट जीरो है. जमीन कब्जाने के लिए लोग मारपीट तक करते नजर आ रहे हैं. हालात यह है कि मारपीट में घायल कई लोगों की मौत हो रही है.