नवादा में पुलिस की लापरवाही : पेशी के लिए ले जा रहे कैदियों को थमा दी हथकड़ी की रस्सी

Edited By:  |
Handcuff ropes were handed over to prisoners being taken for production. Handcuff ropes were handed over to prisoners being taken for production.

नवादा :आपने नहीं देखी होगी कभी ऐसी गिरफ्तारी, जिसके हाथों में हथकड़ी उन सभी को हीं दे दी उसकी कमान। यह मामला नवादा जिले की है,जहां बुधवार को नवादा की सड़कों पर खुलेआम एक साथ पांच कैदी हाथ में हथकड़ी और खुद रस्सी लेकर घुमते आए नजर,जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


नवादा से एक ऐसी वीडियो वायरल सामने आई है जिसमें पुलिस एक बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है। एक साथ पांच कैदी हाथ में हथकड़ी और खुद रस्सी लेकर शहर की सड़कों पर घूमता नजर आया।

पुलिस ने उन सभी की हथकड़ी की रस्सी उसके हाथ में दे दी और वह अपनी रस्सी खुद अपने हाथ में लेकर पुलिस के साथ-साथ नवादा की सड़कों पर चलता हुआ नजर आया। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस की इस लापरवाही से सभी कैदी पुलिस की पकड़ से भाग भी सकते थे। अब सवाल यह है कि कैदियों के साथ जब सिपाही को डयूटी पर भेजा जाता है, तो सिपाही अपनी डयूटी क्यों नहीं समझते ।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट