Bihar News : लालू प्रसाद ने शिवानंद तिवारी की पुस्तक का किया विमोचन, राज्यसभा में दिए कई महत्वपूर्ण भाषणों का है जिक्र

Edited By:  |
 Lalu Prasad released Shivanand Tiwari's book  Lalu Prasad released Shivanand Tiwari's book

PATNA :वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी की किताब 'सड़क से संसद तक' का आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विमोचन किया। शिवानंद तिवारी की इस पुस्तक में उनके राज्य सभा में दिए गए भाषण और दलीलें हैं। इस दौरान शिवानंद तिवारी ने कहा कि चारों तरफ नफरत का माहौल है।


शिवानंद तिवारी की पुस्तक का विमोचन

इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी कम्युनलिज्म से समझौता नहीं किया है। इन्होंने कभी भी किसी भी शर्त पर घुटने नहीं टेके हैं।


लालू प्रसाद ने की जमकर तारीफ

वहीं, लालू प्रसाद ने भी शिवानंद तिवारी की जमकर तारीफ की और कहा कि वे एक निर्भीक राजनेता हैं। ये ब्राह्मण घर में पैदा हुए लेकिन पिछड़े, दलित, गरीबों की समस्याओं को लगातार उठाते रहे हैं।

गौरतलब है कि शिवानंद तिवारी की इस किताब का संपादन वरिष्ठ पत्रकार कुमार मुकुल ने किया है। शिवानंद ऐसे नेता हैं, जो ब्राह्णण यानी सवर्ण जाति से आते हैं लेकिन इन्होंने हमेशा समाज के पिछड़े लोगों की बात की। उनकी लड़ाई लड़ी। दलितों-पिछड़ों के आरक्षण के हिमायती रहे।