अररिया-गलगलिया रेलखंड का शिलान्यास : लालू ने रेलमंत्री रहते की थी घोषणा,PM मोदी ने शुरू कराया काम

Edited By:  |
Reported By:
LALU KE RAIL PROJECT KO PM MODI NE DI HARI JAHNDI LALU KE RAIL PROJECT KO PM MODI NE DI HARI JAHNDI

ARARIA:-राजनीति में धूर विरोधी माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दे रहें हैं जिसके बाद लालू के कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है।ऐसा है एक परियोजना अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का है जिसे रेलमंत्री रहते लालू यादव ने बनवाने की घोषणा की थी पर इसका काम शुरू नहीं हो पाया था अब मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद परियोजना पर काम शुरू किया जा रहा है।

अररिया-गलगलिया रेलखंड के निर्माण का शिलान्यास अररिया सांसद प्रदीप कुमार ने फारबिसगंज के खवासपुर के रहिकपुर नुनिया टोला भीमा में एक सादे समारोह में किया।इसमें सांसद के साथ ही फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ,सिकटी विधायक विजय मंडल समेत कई जनप्रतिनिधि और एनडीए के नेता शामिल हुए.

अररिया-गलगलिया रेल प्रोजेक्ट के निर्माण पर 2145 करोड़ खर्च होने वाला है।शिलान्यास के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से इस रेल परियोजना का लोग इंतजार कर रहे थे,जिसे अब साकार रूप दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और अररिया जैसे पिछड़े इलाकों को भी देश के मानचित्र पर लाने का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है।सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन के शुरू होने से न केवल यातायात सुगम होगी, बल्कि परोक्ष और अपरोक्ष रूप से इलाके के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा और क्षेत्र का विकास भी होगा।

मिली जानकारी के अनुसार अररिया-गलगलिया प्रोजेक्ट करीब 47.60 किमी की है।इसमें कुल नौ स्टेशन बनेंगे।इसस पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ता इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.